India has become the world champion by defeating Australia in the Under-19 Cricket World Cup. Opener Manjot Kalra's brilliant century helped India easily achieve the target of 217 runs. India opener Manjot Kalra played a brilliant innings and remained on the crease until the end. Let's know about Manjot Kalra
अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को पराजित करके भारत विश्व चैंपियन बन चुका है. सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा के शानदार शतक से टीम इंडिया ने 217 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया । भारत के ओपनर मनजोत कालरा ने शानदार शतकीय पारी खेली और अंत तक क्रीज़ पर डटे रहे । आइए जानते है मनजोत कालरा के बारे में